क्रिकेट / यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम के कोच बेडाडे निलंबित, पिछले साल अप्रैल में जिम्मेदारी संभाली थी

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार को निलंबित कर दिया। महिला खिलाड़िओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं। वाकया पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान का है। बीसीए सचिव अजित लेले ने कहा कि हां, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू की जाएगी। इसमें एक सदस्य बीसीए से बाहर का होगा। 


बेडाडे ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। जल्द ही मैं इस पर अपना पक्ष रखूंगा। 


अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष टीम के भी कोच रह चुके


बेडाडे ने भारत के लिए 13 वनडे में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए हैं। वे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। वे पिछले साल अप्रैल में  महिला टीम के कोच बने थे।



Popular posts
भास्कर रिसर्च / मोदी सरकार में जजों के ट्रांसफर का चौथा बड़ा विवाद; इससे पहले जिन पर विवाद हुए, उन्होंने अमित शाह से जुड़े फैसले दिए थे
Image
कोरोना का कहर / आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है
क्रिकेट / बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल
अतिथि विद्वानों के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया 11 दिसम्बर से होगी शुरू