कोरोनावायरस / अब 27 मार्च तक पूरा उत्तर प्रदेश लॉकडाउन; जरुरी सेवाएं बाधित नहीं होगी

कोरोनावायरस के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिले 27 मार्च तक लॉकडाउन कर दिए गए हैं। यूपी से जुड़ी सभी सीमाओं को सील किया गया है। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ये कदम प्रदेश के हित में उठाए जा रहे हैं। कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं, ये डीएम तय करें। कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकारी कर्मी तीन शिफ्ट में काम करेंगे। सरकारी कर्मियों की आधी संख्या कर दी गई है। आधे कर्मियों को कार्यालय जाने की इजाजत होगी। उन्हें अपना पहचान पत्र रखना होगा। एक समय में दो से ज्यादा लोग एक जगह पर नहीं खड़े होंगे। दवा की दुकानें खुली रहेंगी। भीड़भाड़ कतई न हो। सभी औद्योगिक, व्यापारिक व निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के हों, विद्यालय हों, इनमें कार्यरत श्रमिकों को छुट्टी रहेगी। उनका वेतन नहीं काटेगा।


सरकार पटरी दुकानदारों, मजदूरों के भरण पोषण एक करोड़ 65 लाख 35 हजार लोगों निशुल्क अनाज दे रही है। भरण पोषण भत्ते का इंतजाम किया गया है। 35 लाख श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए भत्ता देने का काम शुरू हो गया है। रेहड़ी खोमचा वालों के लिए इंतजाम किया गया है। सावधानी ही 23 करोड़ की जनता के साथ सवा सौ करोड़ के लिए बचाव का तरीका है। किसी को कोई जरुरत है तो यूपी 112 पर सूचित करें। मास्क लगाना जरूरी नहीं है। इससे दहशत फैलती है। 


यूपी में अब तक 34 मामले
अब तक प्रदेश में कोरोना के 34 केस सामने आए हैं। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ के 8, नोएडा में 8 और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, शामली, जौनपुर में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, आगरा में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व लखनऊ में 1-1 कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 447 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिनका सैंपल लिया गया है। कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 8398 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं।


19 जिले पहले से लॉक डाउन थे
इससे पहले यूपी सरकार ने प्रदेश के 16 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था। लेकिन, बाद में अयोध्या, जौनपुर, चंदौली को भी लॉक डाउन कर दिया गया। इसके बावजूद लोगों ने इसे हल्के में लिया। नतीजा सीएम योगी ने पुलिस व जिला प्रशासन से सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया। देर शाम तक यूपी के 16 जिलों में 228 एफआईआर दर्ज हुई। लॉकडाउन के दौरान वाहन लेकर निकले लोगों से 22,85,651 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 10754 वाहनों के चालान हुए और 645 वाहनों को सीज कर दिया गया था।



Popular posts
भास्कर रिसर्च / मोदी सरकार में जजों के ट्रांसफर का चौथा बड़ा विवाद; इससे पहले जिन पर विवाद हुए, उन्होंने अमित शाह से जुड़े फैसले दिए थे
Image
कोरोना का कहर / आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है
क्रिकेट / बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल
क्रिकेट / यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम के कोच बेडाडे निलंबित, पिछले साल अप्रैल में जिम्मेदारी संभाली थी
क्रिकेट / बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर 9 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की, धोनी के नहीं होने पर फैन्स ने लिखा- उनके बिना टीम कुछ नहीं